¡Sorpréndeme!

इस Tiktok वीडियो को लेकर भड़के लोग बोले- 'शर्म आनी चाहिए' |Deepika Padukone |Laxmi Agarwal |Chhapaak

2020-01-21 1 Dailymotion

#DeepikaPadukone #ShameOnYouDeepika

लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हें विरोध का सामना करना पढ़ रहा है | एक्ट्रेस  दीपिका पादुकोण  टिकटॉक इनफ्लूएंसर ’ को अपनी फिल्म 'छपाक   लुक की चुनौती देकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गई हैं. दीपिका की इस टिकटॉक चुनौती को “ प्रचार का सबसे  बेकार तरीका बताया जा रहा है.| दरसअल  शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए 39 सेकेंड के इस वीडियो में वह मेकअप आर्टिस्ट फैबी को उनकी फिल्मों के तीन पसंदीद लुक को ‘रीक्रीएट’ करने की चुनौती दे रही हैं| वीडियो में फैबी को दीपिका की पहली फिल्म “ओम शांति ओम”(2007) और “पिकू” (2015) का  और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छपाक का मेकअप  चैलेंज दे रही है ..